Parambir Singh Letter: Maharashtra सीएम ऑफिस का आया पहला बयान, जानें क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
A letter from former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh has created a ruckus in the politics of Maharashtra. In this letter, Home Minister Anil Deshmukh has been accused of recovering hundreds of crores. The Uddhav government of Maharashtra seems to be surrounded by the letter of the former commissioner. However, it has been told from the CM office that the letter from Parambir Singh has come. She does not have her signature and does not come from an official mail ID.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की एक चिट्ठी ने महाराष्ट्र की सियासत में बवाल खड़ा कर दिया है. इस चिट्ठी में गृहमंत्री अनिल देशमुख पर सैकड़ों करोड़ की वसूली का आरोप लगाया गया है. पूर्व कमिश्नर की चिट्ठी पर महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार घिरती नजर आ रही है। हालांकि सीएम ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि परमबीर सिंह की जो चिट्ठी आई है. उस पर उनके हस्ताक्षर नहीं है और नहीं वो ऑफिशियल मेल आईडी से आई है.

#ParambirSinghLetter #MaharashtraNews #CMO

Recommended