International Day of Forests: क्यों मनाते हैं विश्व वानिकी दिवस | Forest Day 2021 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
March 21 is celebrated as the International Day of Forests every year worldwide after the United Nations General Assembly coined it back in 2012 with the aim of raising awareness about the importance of forest reservation. Afforestation has become a rampant act today and it is hardly being noticed.

आज विश्व जंगल दिवस है। ये दुनियाभर में लोगों को वनों की महत्ता और उनसे मिलने वाले अन्य लाभों की याद दिलाने के लिए पिछले 30 वर्षों से मनाया जा रहा है। विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य है कि विश्व के सभी देश अपनी वन-सम्पदा और वनों को संरक्षण प्रदान करें। भारत में वन-सम्पदा पर्याप्त रूप से है। भारत में 657.6 लाख हेक्टेयर यानी करीब 22.7 प्रतिशत भाग पर वन पाए जाते हैं। वर्तमान समय में भारत 19.39 प्रतिशत भूमि पर वनों का विस्तार है। गत नौ वर्षों में 2.79 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र विकास की भेंट चढ़ गये जबकि 25 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रत्येक साल घट रहा है।

#InternationalDayOfForests #WorldForestDay #OneindiaHindi
Recommended