India-America के रक्षा मंत्रियों के बीच हुई वार्ता, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
US Defence secretary Lloyd J Austin III met his Indian counterpart Rajnath Singh in New Delhi on Saturday and discussed strengthening and elevating defence ties between the two countries. Singh told reporters India is committed to further strengthen its robust defence partnership with the US.

भारत आए अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विज्ञान भवन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई. दोनों देश भारतीय सेना और अमेरिका की हिंद-प्रशांत कमान, मध्य कमान और अफ्रीका कमान के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात के बाद कहा कि, भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.'

#IndiaAmericaTalk #lloydAustin #RajnathSingh #OneindiaHindi
Recommended