साइबर फ्रॉड करने वाले 3 लोगों को किया गिरफ्तार, नेपाल नागरिकों का बैंक में खुलवाते थे फर्जी अकाउंट

  • 3 years ago
नोएडा। नोएडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अंतर्राज्‍यीय साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, 14 हजार भारतीय रुपए, कम्बोडियन के 21500 रुपए समेत अन्य देशों की मुद्रा, चेक बुक, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तीन अभियुक्त नेपाली नागरिकों को म्यूजिक कंसर्ट का झांसा देकर नोएडा बुलाते थे। फिर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनका बैंक का फर्जी अकाउंट खुलवाकर कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं, नेपाल नागरिकों को पैसे देकर वापस भेज देते थे।

Recommended