चाय या जूस के साथ आप भी दवा लेते हैं, जानें नें येआदत है कितनी खतरनाक औऱ नुकसानदायक । Boldsky
  • 3 years ago
कुछ लोग दवाइयों लेते समय उसे चाय या जूस के साथ भी ले लेते हैं वैसे तो डॉक्टर हमेशा दवा को केवल सादे पानी के साथ ही लेने की राय देते हैं। लेकिन यह कॉमन प्रैक्टिस है जिसमें लोग दवा लेते वक्त चाय, जूस, ग्रीन टी जो भी हाथ में है उसके साथ ही दवा खा लेते हैं। कुछ लोग तो दवा के कड़वे स्वाद से बचने के लिए भी उसे पानी की जगह जूस या चाय के साथ निगलते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सेफ है? इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक र‍िसर्च में भी ये साबित हो चुका है क‍ि खट्टे फलों के साथ दवाईयों को लेना खतरनाक बताया है।

Some people take it with tea or juice while taking medicines, otherwise doctors always advise to take the medicine only with plain water. But this is a common practice in which people take tea, juice, green tea with whatever is on hand while taking medicine. Some people even swallow it with juice or tea instead of water to avoid the bitter taste of the medicine. But is it safe to do so? It has also been proved in a research by the Indian Medical Association that taking medicines with citrus fruits is said to be dangerous.

#Medicine #HealthCare
Recommended