Noida : Sapna Choudhary की press conference में पहुंची पुलिस, बीच में ही रुकवाया कार्यक्रम

  • 3 years ago
Police intercepted a press conference called by Artist and Event Cricket League in Noida on Thursday evening. Permission was not obtained from the administration for the press conference. Many artists like Sapna Chaudhary, Shivani Kashyap and Ashok Masti came in it. At the same time, the organizers of the league came in Vitange cars.

नोएडा में आर्टिस्ट और ईवेंट क्रिकेट लीग की ओर से गुरुवार शाम को बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस को पुलिस ने बीच में ही रुकवा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। इसमें कई कलाकार जैसे सपना चौधरी, शिवानी कश्यप और अशोक मस्ती आए थे। वहीं लीग के आयोजक विटेंज कारों में आए थे।कोरोना के बढ़े केस को लेकर जिले में धारा-144 लगी होने के बावजूद बिना अनुमति आयोजित की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बीच में ही रुकवा दिया।

#SapnaChoudhary #NoidaPolice #Covid19

Recommended