बढ़ती गर्मी को देखते हुए श्री राम प्याऊ का हुआ शुभारंभ

  • 3 years ago
शाजापुर। बेरछा में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेरछा नगर में गणमान्य नागरिकों ने श्री राम मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधा के  लिए श्री राम प्याऊ का उदघाटन नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया । श्री राम प्याऊ पर निःशुल्क जल उपलब्ध कराने के लिए श्री संजय कुमार,लक्ष्मीनारायण नाहर,द्वारा जल उपलब्ध कराया जाएगा । श्री राम प्याऊ उद्घाटन के मौके पर अशोक कुमार नाहर,मणिशंकर नाहर, अशोक कुमार श्याम जी,विजय जी,राजेश राजा,शुभम नाहर,ओमप्रकाश नाहर,मुरलि नाहर,ईश्वरलाल शर्मा,चेतन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे ।

Recommended