Why Eoin Morgan wears two cap during Match against India in T20I Series?| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Many, during the course of the three matches played so far, have spotted the English captain with two caps on his head. But one can be surprised to know that it has nothing to do with him trying a new style, instead it is a forced move. Before COVID, bowlers were allowed to hand over their caps to the umpires while they are bowling. However, due to the post-pandemic risks and danger of the transmission of the coronavirus, the International Cricket Council has come up with some specific norms for the players.

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरिज चल रही है. तीन मैच खेले जा चुके हैं और बचे हुए हैं दो मुकाबले. इंग्लैंड ने 2-1 की बढत हासिल की है. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेटों से हरा दिया. और इस जीत के साथ ही सीरिज में बढ़त हासिल की. भारत के 157 रनों के जवाब में बटलर ने 83 रनों की पारी खेली थी. खैर, मुद्दे पर आते हैं. बीते तीन मैचों में आपने अगर गौर से देखा होगा तो इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने फील्डिंग के दौरान दो कैप लगाए हुए थे. यानी कि दो टोपी. एक एक्स्ट्रा कहाँ से आया? आखिर क्यों मॉर्गन दो कैप अपने सिर पर लगाए रहते हैं. चलिए आपको हम इसके पीछे की वजह भी बताते हैं. दरअसल, कोविड-19 के कारण क्रिकेट की दुनिया के भी कुछ नियम बदल गए हैं. इनमें एक नियम ये भी है कि अब खिलाड़ी अंपायर को अपना कोई भी सामान पकड़ने के लिए नहीं देंगे.

#INDvsENG #EoinMorgan #TeamIndia
Recommended