Arvind Kejriwal बोले- Corona Vaccine मिले तो 3 महीने में Delhi को लग जाएगा टीका | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Chief Minister Arvind Kejriwal held an emergency meeting in the capital of the country, in the uncontrolled cases of Corona. After the meeting, Arvind Kejriwal told the central government that the entire Delhi will be vaccinated within three months if the dose is received. He said that the Delhi government is insisting on giving vaccine to more and more people. Kejriwal said that people should follow the rules of Corona and there is no need to panic.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक की. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा कि डोज मिले तो तीन महीने के भीतर पूरी दिल्ली को टीका लग जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने पर जोर दे रही है. केजरीवाल ने कहा कि लोग कोरोना के नियमों का पालन करें और घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

#ArvindKejriwal #CoronaVaccine #oneindiahindi
Recommended