Coronavirus Guidelines: Yogi Govt. ने जारी की नई गाइडलाइंस, Ghaziabad में धारा 144 | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh has issued new guidelines amid increasing cases of corona in many states of the country. The Chief Secretary has written a letter to all the District Magistrates, Mandalayukta and all the Chief Medical Officers, directing that there should be an arrangement of antigen testing of the passengers arriving at the airways and railway stations from the states most affected by Kovid and the symptoms. Upon receipt, samples should be sent for RTPCR testing.

देश के कई राज्यों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों, सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि कोविड से ज़्यादा प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग और रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्टिंग की व्यवस्था हो और लक्षण मिलने पर RTPCR जांच के लिए नमूने भेजे जाएं.

#Coronsvirus #UttarPradesh
Recommended