Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/15/2021
निघासन कोतवाली के गांव ढखेरवा नानकार निवासी इसराइल खान के घर में दोपहर में बिजली के तार की चिंगारी छप्पर पर गिरने से आग लग गई।आग लगने से घर में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया।वही घर में शदी थी जिसका समान लेके आए थे जेवर कपड़ा लकड़ी व दस बकरे भी जिंदा जल गए जो की शादी के लिए लेकर आए थे और घर के सारे लोग गए हुए थे खेत में गन्ना बोने तभी लगी आग जबतक पहुंचे पहुंचे तबतक सब जल चुका था घर वालों का कहना है काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।निघासन कोतवाली के गांव ढखेरवा नानकार पूरा मामला।

Category

🗞
News

Recommended