Chaitra Fair Deothsidh: चैत्र मेले शुरू, डीसी ने झंडा रस्म के साथ किया मेलों का शुभारंभ

  • 3 years ago
उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ baba balak nath temple deotsidh में रविवार से झंडा रस्म के साथ Chaitra fair शुरू हुए। यह एक महीना 13 April तक चलेंगे। पहले दिन temple में 25 हजार श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन। Himachal के साथ Punjab और Haryana के श्रद्धालु भी दर्शन करने के लिए पहुंचे। Police कर्मचारियों को शारीरिक दूरी का पालन करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिलाधीश एवं baba balak nath temple न्यास की आयुक्त Debasweta Banik ने विधिवत पूजा, हवन और झंडा रस्म के साथ मेले का शुभारंभ किया। सुबह पांच बजे ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मंदिर प्रशासन ने जगह-जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की थी। श्रद्धालुओं को कतार में रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए जाते रहे। Chaitra fair के शुभारंभ के बाद जिलाधीश ने मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रखा जाएगा। दिन में दो बार सैनिटाइजेशन के लिए मंदिर थोड़ी देर के लिए बंद रहेगा।

Recommended