Makeup के बाद भी स्किन पर दिखे पैचेज और दाग धब्बे तो फॉलो करें ये Tips । Boldsky
  • 3 years ago
Every woman likes to do makeup. Even if you have known the office, but to make yourself look minimal, women also do make-up. There is also no doubt that where confidence comes from makeup, on the other hand, if the makeup gets spoiled, then both our look and our confidence level goes down. A major problem of makeup is that even after applying makeup, the spots and skin appear dry. If the face spots appear in the makeup, then the skin and face start to look worse. So if you face the same problem, then you tell me some tips for it.

मेकअप करना तो हर एक महिला को पसंद होता है। चाहे आप ने ऑफिस ही क्यों न जाना हो लेकिन खुद को मिनिमल सी लुक देने के लिए भी महिलाएं मेकअप करती हैं। इस बात में भी कोई शक नहीं है कि मेकअप से जहां कॉन्फिडेंस आता है वहीं दूसरी ओर अगर मेकअप खराब हो जाए तो हमारी लुक और हमारा कॉन्फिडेंस लेवल दोनों डाउन हो जाता है। मेकअप की एक सबसी बड़ी समस्या यह आती है कि मेकअप करने के बाद भी चेहरे पर धब्बे और स्किन ड्राई दिखती है। मेकअप में अगर चेहरे के दाग धब्बे दिखें तो इससे स्किन और चेहरा और खराब लगने लगता है। इसलिए अगर आप भी यही प्रॉब्लम फेस करती हैं तो आपको इसके लिए कुछ टिप्स बताते हैं।

#MakeupTutorial #MakeupVideo
Recommended