Tool Kit Case: Disha Ravi ने मीडिया पर जताई नाराजगी, कहा- TRP की चाह में बनाया दोषी | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Climate activist Disha Ravi, arrested in Toolkit case, on Saturday released his first statement, expressing displeasure over the media. 22-year-old Disha Ravi of Bengaluru is the founder of a campaign called 'Friday for Future' and is associated with youth climate activist Greta Thanberg . Disha Ravi was arrested for his alleged involvement in sharing a 'toolkit' social media related to the farmers' protests and was later released on bail.

टूलकिट केस में गिरफ्तार की गईं जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि ने शनिवार को अपना पहला बयान जारी करते हुए मीडिय पर नाराजगी जताई है।बेंगलुरु की 22 वर्षीय दिशा रवि 'फ्राइडे फॉर फ्यूचर' नामक मुहिम की संस्थापक हैं और युवा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग से जुड़ी हैं. दिशा रवि को किसानों के विरोध प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' सोशल मीडिया पर साझा करने में कथित तौर पर शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

#ToolKitCase #DishaRavi

Recommended