China Technology की दुनिया में कैसे America को पछाड़ने में जुटा हुआ है? समझिए | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


China is moving full steam ahead on 5G, barely slowed down by a pandemic that has ravaged the world. This is setting up a race between the nation and the US, which led the way with 4G cellular technology and wants to keep its pole position in this next generation

दुनिया पर हुकूमत कौन करेगा. दुनिया पर किसका वर्चस्व रहेगा. दुनिया किसकी सुनेगी. इसको लेकर दुनिया के दो महाशक्तियों के बीच जोरदार कूटनीतिक आर्थिक जंग चल रहा है. जी सही समझा आपने. हम बात कर रहे हैं अमेरिका और चीन की. दरअसल चीन अमेरिका के बादशाहत को हर मोर्चे पर चुनौती देना चाहता है. इसी कड़ी में वो टेक्नोलॉजी की दुनिया में अमेरिकन स्टैंडर्ड को पछाड़ने की कोशिश में लगा हुआ. खासकर 5G टेक्नोलॉजी के जरिए वो तकनीक की दुनिया में भी अपना दबदबा कायम करने में लगा हुआ है.


#China #America #5G #OneindiaHindi

Recommended