कासगंज में अखिलेश यादव के कार्यक्रम का पत्रकारों ने किया बहिष्कार !

  • 3 years ago
कासगंज में पत्रकारों ने सपा के खिलाफ खोला मोर्चा
अखिलेश यादव के कार्यक्रमों का किया गया विरोध
कासगंज में पत्रकारों ने की सपा के खिलाफ नारेबाजी
मुरादाबाद वाले मामले को लेकर नाराज पत्रकार
पत्रकारों की नाराजगी से क्या होगा सपा की सियासत पर असर ?

बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो मीडिया पर हमेशा राज करना चाहती है…बीजेपी को मीडिया में टक्कर देने का माद्दा सपा के पास है लेकिन अब बीजेपी सपा को मीडिया से बाहर करने के लिए प्लान कर रही है…जिसमें गोदी मीडिया के पत्रकार उसका साथ दे रहे हैं…और मुराबाद में जो हुआ उसने इस साजिश को सफल भी कर दिया और अब हालात ये हैं कि सपा के खिलाफ पत्रकार लामबंद हो रहे हैं…ये आरोप वरिष्ठ नेताओं और सियासी जानकारों का है…दरअसल मुरादाबाद में सपाईयों और पत्रकारों में जो हुआ उसका असर ये हुआ कि कासगंज में पत्रकारों ने सपा के कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और आगे से कोई भी कवरेज न करने की बात कही साथ ही पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी भी की…सपा नेताओं को अब समझना होगा कि पत्रकारों से उलझना मतलब अपनी बात को आवाम तक पहुंचाने पर रोक लगाने जैसा होगा…और ये मौका ही बीजेपी चाहती है कि वो हर हाल में सिर्फ अपनी बात आवाम तक पहुंचाए..जिसके लिए वो साम, दाम दंड भेद की नीति अपना रही है…ये कहना है राजनीतिक जानकारों और वरिष्ठ नेताओं का…मुरादाबाद में जिस मकसद से हंगामा हुआ वो अब कासगंज में असर दिखा रहा है ऐसे में अब सपा नेताओं को सीधा गोदी मीडिया से उलझने की बजाय अपनी बात उन पत्रकारों के सामने रखने की जरूरत हैं जो निष्पक्ष तरीके से हर मसले पर राय देते हैं….और अगर इसपर अमल नहीं किया गया तो फिर आने वाले वक्त में सपा के लिए दिक्कते और बढ़ सकती है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended