आजम खान के खिलाफ 11 उन मामलों में केस दर्ज जिनमें पहले नहीं था नाम !

  • 3 years ago

आजम खान की मुश्किलों में हुआ इजाफा
फिर खुला आजम के खिलाफ केसों का पुलिंदा
एक तरफ साइकिल यात्रा दूसरी तरफ केसों की फाइल
सपाईयों ने साधा योगी सरकार पर निशाना
क्या आजम खान की हो पाएगी रिहाई ?

एक तरफ आजम खान के समर्थन में साइकिल यात्रा निकाली गई तो दूसरी तरफ प्रशासन ने आजम खान के खिलाफ केसों की फाइल निकाल ली और हालात ये हुए कि अब आजम खान के खिलाफ 11 मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी गई…अब हालात सियासी टकराव की तरफ इशारा कर रहे हैं…सांसद आजम खान की मुश्किलें जेल में बंद होने के बाद भी कम होती नजर नहीं आ रही है…रामपुर पुलिस ने आजम खान के खिलाफ 11 मामलों में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है…ये सभी मामले थाना गंज क्षेत्र के डूंगरपुर से जुड़े हैं आसारा कॉलोनी बनवाने के लिए वहां बने घरों को तोड़ा गया था…वहां के लोगो से मारपीट और लूटपाट करने का भी आरोप लगाता रहा है…पुलिस ने इस मामले में 11 मुक़दमे दर्ज किए जिसमें पहले आजम खान का नाम नही था लेकिन जब विवेचना की गई तो जांच में उनका नाम भी सामने आया…इसके बाद पुलिस ने अब इन मुकदमों में आजम खान का नाम शामिल किया है…इस मामले में एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि थाना गंज में आसरा कॉलोनी डूंगरपुर की जमीन को कब्जाने के संबंध में 11 अभियोगों में मोहम्मद आजम खान द्वारा षडयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना, मारपीट, गाली गलौच, तोड़फोड़ और बलबा कराए जाने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है…रामपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा और साइकिल रैली से सियासी माहौल गर्म होता इससे पहले योगी सरकार की आजम खान पर एक ओर बड़ी कार्रवाई हो गई…जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी मंच से कहा था कि हम लोग यहां साइकिल चला रहे हैं. सुनने में आया है कि सरकार के दबाव में प्रशासन के लोग मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे है…आपको बता दे की बीते साल जुलाई में डूंगरपुर प्रकरण में आजम खान के करीबियों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हुए थे…इन मुकदमों में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की गई. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने बयान दिए हैं कि उन्होंने आजम खान के इशारे पर इन अपराधों को अंजाम दिया है. इसी आधार पर पुलिस ने आजम खान को भी इन 11 मुकदमों में आरोपी बनाया है…वहीं सपा की तरफ से आरोप लगा है कि ये सब बीजेपी के इशारे पर प्रशासन कर रहा है…ब्यूरो रिपोर्ट

Recommended