Jammu-Kashmair में Para Commandos कैसे चलाते हैं Operation, क्या है उनकी चुनौतियां | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Para commandos of the Indian Army have always played an important role for special operations against terrorists in the Kashmir Valley and are also playing in the current era. In anti-terror operations, these commandos attempt to harm no civilian during the operation.

कश्मीर दुर्गम इलाके और खराब मौसम में घुसपैठ रोकना सेना के लिए हमेशा से चुनौती रही है. यहां सेना को हर रोज किसी न किसी सैन्य ऑपरेशन को अंजाम को देती है. इस दौरान सेना के जवानों को कई तरह के खतरों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यही वजह कि कश्मीर में आतंकवाद का सफाया करने और पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ को रोकने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पैरा कमांडो को तैनात किया गया है. ये कमांडो जंगल में हो या किसी रिहायशी इलाके में दुश्मन को ढूंढ कर मारने में महारथ रखते हैं.

#ParaCommandos #IndianArmy #OneindiaHindi

Recommended