त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रत्याशियों की बैठक

  • 3 years ago
शामली के कांधला थाना प्रांगण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस ने क्षेत्र के गांव गंगेरू के ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की बैठक ली। पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने सैंकड़ों लोगों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई भी की है।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते है। पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के गांव गंगेरू के प्रधान प्रत्याशियों की बैठक ली। बैठक में मौजूद प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने कहा कि कोई भी प्रत्याशी अपने जुलूस में उतने हीं समर्थक रखे, जितने लोगों की प्रमिशन मिली है, और कोई भी प्रत्याशी शाम सात बजे के बाद आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों का प्रयोग न करे। धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बैठक में मौजूद प्रत्याशियों को चुनाव में शराब न बांटने और जाति धर्म के नाम पर वोट मांगने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Recommended