Afghanistan touches 500 run marks in just 6th Test match against Zimbabwe| Oneindia Sports
  • 3 years ago

Hashmatullah Shahidi, on Thursday, became the first Afghanistan batsman to hit 200 in an innings of a Test match. The 26-year-old cricketer achieved the feat in the ongoing second Test against Zimbabwe at the Sheikh Zayed Stadium. He was followed by captain Asghar Afghan as the 33-year-old also crossed the 150-run mark in the post-lunch session. The duo added 307 runs for the fourth wicket as Zimbabwe bowlers looked lost for ideas. Meanwhile, Afghan also become the leading run-scorer for his side in the longest format of the game, having played most Tests among his teammates.

बीते पांच सालों में अफगानिस्तान की टीम ने बुलंदियों को छुआ है. अफगानिस्तान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक उम्मीद जगाई है. इस टीम के कई युवा खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे हैं. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान, हाजरातुल्लाह जजई जैसे खिलाड़ी अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं. अफगानिस्तान ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है. जिसे पूरा करने में भारत को कुल 47 टेस्ट लगे थे. एक बड़ा रिकॉर्ड अफगानिस्तान ने बनाया है. वो भी टेस्ट क्रिकेट में. जी हाँ. छठा टेस्ट खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 500 रन का आंकड़ा छूआ. टीम इंडिया को पहली बार 500 रन का आंकड़ा छूने में 47 टेस्ट लगे थे. यानी अफगानिस्तान की टीम ने हमसे 41 टेस्ट पहले यह कारनामा कर दिया.


#Afghanistan #Zimbabwe #TeamIndia
Recommended