Abdul Razzaq feels Babar Azam is more talented than Virat Kohli| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago


Former Pakistan all-rounder Abdul Razzaq has said that a comparison between India and Pakistan players was not possible as the former has produced more talented players. The 41-year-old said it in response to a question on comparison between Virat Kohli and Babar Azam. Notably, the two stars have often been compared for their cricketing talents and exploits around the world. “Firstly, we should not say such a thing [compare Virat Kohli with Babar Azam]. You can’t compare Indian players with Pakistan players because Pakistan has more talent,” Razzaq told Cricket Pakistan in an interview.

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्हें अगर कुछ न मिले कहने को, बोलने को. तो वो भारत पर ऊँगली उठा देंगे. टीम इंडिया पर तंज कसेंगे. और ऐसी बात करेंगे, जिनका न हाथ होता है और न ही बातों का पैर होता है. अब्दुल रज्जाक ऐसे बयान देने में आजकल लेजेंड बन चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में ऐसी बात कही है. जिसे सुनकर आपकी हंसी छुट जाएगी. अब्दुल रज्‍जाक ने क्रिकेट पाकिस्‍तान के साथ इंटरव्‍यू में कहा, ‘सबसे पहले हमें बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. आप भारतीय खिलाड़ियों की तुलना पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों से नहीं कर सकते. पाकिस्‍तान के पास अधिक प्रतिभा है. अगर आप हमारा इतिहास देखो तो हमारे पास कई महान खिलाड़ी है, जिनसे तुलना की जा सकती है

#AbdulRazzaq #BabarAzam #ViratKohli
Recommended