प्याज के दाम में आने लगी गिरावट
  • 3 years ago
शाजापुर। क्षेत्र में प्याज के दाम में पिछले दिनों की अपेक्षा गिरावट दर्ज की जाने लगी है, हालांकि जिस मान से दाम कम हुए हैं उस मान से आवक में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि नई फसल आ चुकी है। उत्पादन बंपर होना है, ऐसे में आने वाले दिनों में कहीं दाम और ना लुढ़क जाए इस आशंका से किसान अपनी उपज वर्तमान समय में ही ज्यादा से ज्यादा बेचना चाह रहे हैं। कई किसान तो फसल पूरी तरह पकने से पहले ही मंडी लाने लगे हैं। शाजापुर जिला प्याज उत्पादन के मामले में अपनी अलग पहचान बना चुका है। यहां के प्याज का रंग व स्वाद इसे बेहतर बनाता है। जिले में बड़े पैमाने पर किसान प्याज उत्पादन करते हैं। कुछ समय पहले तक प्याज के दाम जहां ₹30 किलो के आसपास थे उसी प्याज के दाम कम हो गए हैं जो अब ₹5 से लेकर ₹20 तक चल रहे हैं।
Recommended