जानें क्यों की जाती है शिवलिंग की पूजा,मनकामेश्‍वर मंदिर की महंत दिव्‍यागिरी ने बताया सच

  • 3 years ago
लखनऊ। महाशिवरात्रि ( Mahashivratri 2021 ) का पर्व 11 मार्च 2021 को मनाया जा रहा है। कहते हैं भगवान भोले सबके दुख हर लेते हैं और अपने भक्‍त की सभी मनोकामना पूरी करते हैं। इसलिए मान्‍यता है कि महाशिवरात्रि के दिन सभी को उपवास करते हुए भोले शंकर की उपासना करनी चाहिए। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित प्राचीन मनकामेश्‍वर मंदिर की महिला महंत देव्‍यागिरी से वन इंडिया हिंदी की रिपोर्टर भावना पाण्‍डेय ने एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू किया और महाशिवरात्रि और भगवान शिव की पूजा से जुड़े कई पहलुओं पर बात की। शिवलिंग को महिलाओं को स्‍पर्श करना चाहिए कि नहीं समेत शिव पूजा से जुड़े ऐसे ही कई तमाम मान्‍यताओं, परंपराओं पर, महाशिवरात्रि के पर्व के महत्‍व पर दिव्‍यागिरी ने जानकारी दी। आइए जानते हैं उन्‍होंने क्या कहा?

Recommended