जब अपराध को बनाया रोजगार

  • 3 years ago
जब अपराध को बनाया रोजगार
#Apradh ko banaya #Rojgar
बस्ती जिले के परसरामपुर थाना के अमौली गांव के पास हुई लूट की एसपी ने खुलासा किया, बीते 19 फरवरी को देसी शराब की दुकान के मुनीम को गोल मार कर 45 हजार की लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था, पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का 9300, दो अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं, लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है, पकड़े गए लुटेरे दुर्गेश, अंकित और चंदन के ऊपर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इन लुटेरों के गैंग का सरगना दीपक शुक्ला है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Recommended