JEE Main 2021: Covid-19 को मात दे Ranjim ने JEE Main 2021 में किया Top । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Despite being infected with the novel coronavirus in 2020, Ranjim Prabal Das from Assam, was determined to the Joint Entrance Examination (JEE) Main 2021, which he did with flying colours. Das, who now lives in Delhi was one of the six candidates who scored a full 100 marks in the JEE-Mains exam, the results of which were announced by the National Testing Agency (NTA) on March 8.

असम के रंजीम प्रबल दास ने कोविड-19 को मात देने के बाद अब जेईई मेन 2021 में 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है. वो जेईई 2021 फरवरी सत्र में 100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वाले देश भर के 6 छात्रों में शामिल हैं. इस साल पहले फेज की जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए 6.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. और रंजीम प्रबल दास ने परफेक्ट 100 स्कोर ला कर ना सिर्फ अपने परिवार का बल्की देश का नाम रौशन किया है.

#COVID19​ #RanjimPrabalDas​ #JEEMain2021​ #ElonMusk

Recommended