Ranbir Kapoor को हुआ Corona, मां Neetu Singh ने किया कंफर्म । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उनकी मां नीतू कपूर ने इस खबर की जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो क्वारंटीन हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. वैसे तो इस बात की अटकलें कल शाम से ही लगाई जा रहीं थीं, लेकिन इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज करके अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि रणबीर कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

Ranbir Kapoor's mother, veteran actress Neetu Kapoor confirmed that her son has tested positive for Covid-19, with a social media post. “Thank you for your concern and your good wishes. Ranbir has tested positive for Covid-19. He is on medication and recovering well. He is in self-quarantine at home and following all precautions,” she wrote.

#RanbirKapoor #CoronaPositive #Neetukapoor

Recommended