पालकों को छात्रों की प्रगति के बारे में बताया गया

  • 3 years ago
शुजालपुर। जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय महाविद्यालय शुजालपुर के विधि विभाग द्वारा शनिवार को शिक्षक-पालक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में विधि विद्यार्थियों ने अपने पालकों व अभिभावकों के साथ सहभागिता की। इस बैठक में पालकों को छात्रों की प्रगति के बारे में बताया गया। विभाग की आगामी वर्ष की कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई। विधि विभाग द्वारा विद्याथियों के हितार्थ किये जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी साझा की गई। भविष्य में छात्रों के लिए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी, सर्टिफिकेट कोर्स, शैक्षिक भ्रमण एवं इंटर्नशिप करवाने की योजना बनाई गयी है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। विधि विभागाध्यक्ष ऋतु त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के इतिहास में सर्वप्रथम इस शिक्षक पालक बैठक का आयोजन विधि विभाग द्वारा किया गया है। इससे पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद संभव हुआ है। विभाग द्वारा विद्याथियों के विकास के लिये अनेक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनकी जानकारी इस बैठक के माध्यम से दी गयी। बैठक में पालकों ने भी सम्बोधित किया और विभाग द्वारा की गई।