दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज करने के कोर्ट ने दिए आदेश
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी:-थाना नीमगांव के दारोगा समेत अन्य कई पुलिसकर्मियों पर एफआइआर दर्ज करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं। मामले में प्रर्थनापत्र देने गए पीड़ित के साथ में मारपीट किए जाने की बात है।कोर्ट में दिए गए प्रार्थनापत्र में नीमगांव इलाके के निवासी अधिवक्ता जेके राज ने कहा है कि उसने विपक्षी विजय कुमार उर्फ बब्बू को उसके पिता के इलाज के लिए एक लाख रुपये उधार दिए थे। जेके राज ने उससे कई बार रुपये वापस करने को कहा, पर उसने रुपये वापस नहीं किए। जेके राज ने पिछले वर्ष धनतेरस वाले दिन नीमगांव थाने में तहरीर दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। 17 नवंबर 2020 को जेके राज जब थाने पहुंचे तो वहां दारोगा हीरा लाल रावत, सिपाही प्रवीन कुमार बॉबी, सुमित, अनेक पाल सिंह, रमाकांत, मनीष सिंह व सलमान और एक अन्य व्यक्ति जसकरन ने वहीं दबंगई दिखाते हुए धमकाने लगे। जब जेके राज ने विरोध किया तो उक्त दारोगा व सिपाहियों ने न सिर्फ मारा-पीटा, बल्कि जातिसूचक गालियां देते हुए उसका मोबाइल व पांच हजार रुपये छीन लिए।
Recommended