खेत पर निकलने की बात को लेकर झगड़ा मारपीट

  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र में मांगलिक भवन के पास ग्राम मोरटा में खेत पर जाने का रास्ता पूछने की बात पर कुछ लोगों में झगड़ा हो गया। जिसमें 3 लोगों ने मिलकर एक युवक को पीट दिया। पीड़ित ने सुनेरा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई । जिस पर सुनेरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सुरेश निवासी ग्राम मोरटा ने शिकायत की थी कि खेत पर जाने का रास्ता पूछने की बात पर संतोष, मोहन और दीपक निवासी ग्राम मोरटा ने उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी । जिस पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Recommended