संदिग्ध अवस्था में पंचायत मित्र की सोते समय हुई मौत

  • 3 years ago
बाँदा के सतन्याव गांव में तैनात एक पंचायत मित्र की रात में सोते समय संदिग्ध अवस्था में मौत हो हुई । परिजनों ने पंचायत मित्र को बबेरू स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरो ने उन्हें घोषित कर दिया । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया है तथा मौत के कारण की जॉंच में जुट गयी है ।

मामला बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव का है जहाँ का निवासी कामता की सोते वक़्त मौत हो गयी, कामता बबेरू में शिछा मित्र के पद पर तैनात थे । कामता घर में अकेले रहते थे, जब सुबह इनके घरवालों ने इन्हे फ़ोन किया तो इनका फ़ोन नहीं उठा, तब परिजन घर पहुँचे और बेहोश हालत में इनको लेकर बबेरू स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे जहाँ डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मृत कामता, बबेरू कस्बा के बांदा रोड गिरधर कॉलोनी में रहते थे । इस घटना के बारे में परिजनों का कहना है की सुबह फ़ोन न उठने पर हम पहुँचे और इनको अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने इन्हे मृत घोषित कर दिया । वही बबेरू स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया की परिजनों द्वारा एक कामता नामक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था जिनकी पहले ही मौत हो चुकी थी ।

Recommended