Myanmar: सैन्य तख्तापलट के बाद India में घुसे म्यांमार के 19 Police Officers !| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
At least 19 Myanmar police officers have crossed over into India and are seeking refuge there, a senior police official told Reuters. The men crossed into Champai and Serchhip, two districts in the northeastern state of Mizoram that share a porous border with Myanmar, the official said, declining to be named because of the sensitivity of the issue. Watch video,

म्यांमार में तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. म्यांमार की सेना द्वारा आंग सान सू की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के एक महीने के बाद खबर है कि करीब 19 पुलिस अफसर भारतीय सीमा में घुसकर मिजोरम में शरण ले चुके हैं. बता दें कि मिजोरम की सीमा म्यांमार से सटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत आने वाले पुलिस कर्मी निचली रैंक के हैं और उनके पास किसी तरह के हथियार भी नहीं थे. देखें वीडियो

#MyanmarPolice #India #MyanmarRefuge

Recommended