Corona Vaccination 2.0 : Delhi में 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Coronavirus cases are increasing in some states of India. In such a situation, the government of many states, including the Center, has given a lot of emphasis on the vaccination campaign. Talking about the national capital, Delhi has recorded the highest vaccination data so far in one day on Thursday. On the previous day, 27,959 people were vaccinated at 402 vaccination sites. Earlier on February 22, 27,219 people were vaccinated. There was 63.73 percent vaccination at private centers.

भारत के कुछ राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र समेत कई राज्यों की सरकार ने टीकाकरण अभियान पर खासा जोर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां गुरुवार को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन डेटा रिकॉर्ड हुआ है. बीते दिन 402 वैक्सीनेशन साइट्स पर 27,959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इससे पहले 22 फरवरी को 27,219 लोगों को टीका लगाया गया था. प्राइवेट सेंटर्स पर 63.73 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ.

#Coronavirus #CoronaVaccination #Delhi
Recommended