Ashton Agar takes six wicket haul against New Zealand in 3rd T20I| Oneindia Sports

  • 3 years ago



Left-arm spinner Ashton Agar’s six-wicket haul and Glenn Maxwell’s 70 off 31 balls helped Australia beat New Zealand by 64 runs in the third T20I on Wednesday at the Westpac Stadium. Maxwell’s innings and captain Aaron Finch’s 69 off 44 balls helped Australia post a mammoth 208/4 batting first and Agar then ran through New Zealand`s middle order as they folded for 144 runs.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एश्टन एगर ने कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. एश्टन एगर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए छह विकेट टी20 में निकाल लिए हैं. ऐसा करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज बने हैं. पर सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम को एक करो या मरो वाले मुकाबले में जिताया है. जी हाँ, तीसरे टी20 मैच में एश्टन एगर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. एश्टन एगर की गेंदबाजी का कमाल था कि न्यूजीलैंड की टीम 144 रनों पर सिमट गयी. उन्होंने छह बल्लेबाजो को आउट किया. एश्टन एगर का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल है.

#AshtonAgar #NZvsAUS #GlennMaxwell

Recommended