सुहागरात पर ज्यादातर भारतीय दंपत्ति करते है ये काम, यकीन करना नहीं आसान | Boldsky

  • 3 years ago
शादी विवाह को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है। यह दो परिवार को एक बंधन में जोड़ती है। विवाह के बाद सुहागरात को वैवाहिक जीवन का पहला पड़ाव माना जाता है। शादी के बाद पहली रात को लेकर दूल्हा और दुल्हन दोनों के मन में कई तरह के विचार, घबराहट और संकोच रहता है। दुल्हन के लिए मायका छोड़कर नए घर जाना और जीवनसाथी के साथ एक नए सफर की शुरुआत करना, इन सब बातों को लेकर वो काफी उत्साहित और बेचैन भी रहती हैं। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि शारीरिक रूप से एक दूसरे को सौंपने के अलावा शादी की पहली रात में कपल्स क्या क्या करते हैं। जानें सुहागरात पर ज्यादातर भारतीय दंपत्ति करते है ये काम, यकीन करना नहीं आसान ।

#WeddingNightParIndianCouplesKyaKarteHain

Recommended