इस वजह से आशा बहू की गयी जान, साथी आशा बहुओं ने जमकर काटा हंगामा

  • 3 years ago
इस वजह से आशा बहू की गयी जान, साथी आशा बहुओं ने जमकर काटा हंगामा
#Is wajsh se #Asha bahu ki gyi jaan #macha hadkamp
हमीरपुर जिले में आशा बहू की ई-रिक्शा से दबकर मौत से हड़कंप मच गया,आशा बहू संचारी रोग की मीटिंग कर निकली थी आशा बहू की रिक्शा से दबकर मौत के बाद आशा बहुओं ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया, और कई घंटों के प्रदर्शन और जाम के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, आशा बहुओं की मांग है की मृत आशा बहू के परिवार को दस लाख व सरकारी नौकरी दी जाएं, जबकि जिला प्रशासन नियम अनुसार सहायता देने की बात कह रहा था।