शुजालपुर में लहसून व प्याज के दाम अचानक कम होने से लोगों में राहत व व्यापारियों में मायूसी है
  • 3 years ago
शाजापुर। जिले के शुजालपुर का नाम प्याज व लहसून की आपूर्ति में पूरे देश में विख्यात है। एक सप्ताह पूर्व 22 फरवरी तक ₹45 प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा प्याज सोमवार को शुजालपुर की सब्जी मंडी में ₹27 प्रति किलो के थोक भाव बिका। करीब 5 हजार कट्टे प्याज की आवक हुई, जिसकी तौल शाम तक चलती रही। लहसुन के भाव भी 1 सप्ताह में 6400 रु प्रति क्विंटल से टूटकर ₹5600 प्रति क्विंटल तक आ गए। शुजालपुर सिटी स्थित उप कृषि उपज मंडी के रूप में संचालित थोक सब्जी मंडी में सोमवार को 3 दिन बाद खुली मंडी में करीब 9 हजार लहसुन और प्याज कट्टे की आवक हुई। 22 फरवरी तक प्याज के भाव ₹45 प्रति क्विंटल रहने के बाद नई आवक शुरू होने से अचानक भाव कम हुए हैं। उधर लहसुन के भाव भी ₹6400 प्रति क्विंटल से टूटकर ₹5600 प्रति क्विंटल तक आ गए। व्यापारी भगवान सिंह यादव ने बताया कि अन्य राज्यों से प्याज की आवक शुरू होने से दाम में कमी आई है और आगामी समय में भी दाम बढ़ने की संभावना कम है। उधर दाम गिरने के बाद भी कृषि उपज मंडी परिसर में लहसुन और प्याज बेचने वाले किसानों के वाहनों की कतार लंबी लगी रही जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
Recommended