Coronavirus:CSIR ने किया आगाह, कहा- ज्यादा खतरनाक हो सकती है Covid की Third Wave | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
In India, the speed of Corona has started increasing once again. In such a situation, the fear of the third wave has increased. Meanwhile, the Council of Scientific and Industrial Research i.e. CSIR has warned about the danger of the third wave of corona in India. CSIR Director General Shekhar C Mande said on Sunday that the Kovid-19 crisis is not yet over and if a third wave of pandemic comes, it will have serious consequences.

भारत में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ने लगी है. ऐसे में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है. इस बीच वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी CSIR ने भारत में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को लेकर आगाह किया है. CSIR के महानिदेशक शेखर सी मांडे ने रविवार को कहा कि कोविड-19 संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है और अगर महामारी की तीसरी लहर आती है जो उसके गंभीर परिणाम होंगे.

#IndiaCoronavirusUpdate #CSIR #IndiaCoronaThirdWave
Recommended