Corona Vaccination का 2nd Phase आज से, कहां करें Register जानें हर जरूरी बातें | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Day one of the third phase of Covid vaccination is likely to see walk-in registrations in huge numbers since the CoWIN portal is unlikely to be operational before March 1, officials told IANS. "Senior citizens and people above 45 with comorbidities will be allowed to self register via the portal or app only on Monday," informed an official from Union Health Ministry.

कोरोना वैक्सीनेशन के अगले और दूसरे फेज की शुरुआत आज से हो रही है। इस फेज में शामिल होने वाले लोग आज सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। ये रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल या फिर अन्य आईटी ऐप्लीकेशंस पर कराया जा सकेगा। सरकार ने दूसरे फेज के वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले फेज में शामिल होने वाले लोग वैक्सीनेशन के लिए किसी भी समय और कहीं पर भी कोविन 2.0 पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.

#CoronaVaccination #Coronavirus #OneindiaHindi

Recommended