विधिक साक्षरता शिविर में दी गई यह खास जानकारियां

  • 3 years ago
विधिक साक्षरता शिविर में दी गई यह खास जानकारियां
#Vidhik sivir me #Di gyi yah #Khas jankari
ललितपुत जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद रियाज के निर्देशानुसार, डा0 सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में शनिवार को तुवन प्रांगण में तंबाकू निषेध जन जागरूकता एवं अन्य विषयक विधिक साक्षरता शिविर के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्तागण डा0 सुनील कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्भय प्रकाश, अपर जिला जज (पाॅक्सो) उदय प्रताप सिंह, अधीक्षक जिला कारागार, डा0 श्याम मणि त्रिपाठी, तहसीलदार ललितपुर, डा0 रूद्र प्रताप सिंह बुन्देला, तंबाकू नियंत्रण, मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीमती ममता श्रीवास, जिला प्रोवेशन कार्यालय रवि चुनगी, पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया कि धूम्रपान तथा तंबाकू संबंधित पदार्थो के प्रयोग से अपराधिक मानसिकता का विकास होता है।

Recommended