भारत की सबसे दुर्लभ चाय, 75 हजार रुपये किलो है कीमत । India's Rarest & Expensive Tea। Boldsky

  • 3 years ago
Nearly every household in India, people get sleepy due to the fragrant aroma of tea in the morning. Each sip of tea gives a fresh feeling. If tea is talked about and Assam is not mentioned, then it cannot be a complete thing. Many species of tea are cultivated in the Bagan of Assam. Recently, the rare species of chaipatti in Assam has made a special record. This tea leaf has been sold at the auction center at a price of 75 thousand rupees per kg.

भारत में लगभग हर घर में सुबह-सुबह चाय की भीनी-भीनी खुशबू से ही लोगों नींद खुलती है। चाय की एक-एक घूंट ताजगी भरा एहसास दिलाती है। अगर चाय की बात की जाए और असम का जिक्र ना हो, तो बात ही पुरी नहीं हो सकती है। असम के बगानों में चाय की कई प्रजातियों की खेती होती है। हाल ही में असम में दुर्लभ प्रजाति वाली चायपत्ती ने खास रिकॉर्ड बनाया है। इस चायपत्ती को नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है।

#Tea #ExpensiveTea

Recommended