Yusuf Pathan announces his retirement from International cricket| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
युसूफ पठान, ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युसूफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वो मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखेंगे. साथ ही वो फिलहाल किसी आईपीएल टीम में भी नहीं हैं. यूसुफ को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा था. युसूफ पठान ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए इस बात की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि "अपने परिवार के लोग, साथियों, फैंस, टीम, कोच और सभी देशवासियों को शुक्रिया कहना चाहते हैं. अब तो जो समर्थन इन सभी ने दिया उसके लिए वह धन्यवाद करना चाहेंगे." आपको बता दें, युसूफ पठान को घरेलू टीम में भी जगह नहीं मिल रही थी. पर उम्मीद थी कि कम से कम उन्हें आईपीएल में जगह मिलेगी.


Yusuf Pathan, former India all-rounder, announced his retirement from all formats of cricket on Friday. Yusuf, the older brother of another former India cricketer Irfan Pathan, is a two-time World Cup winner. Yusuf has also won the Indian Premier League twice with Kolkata Knight Riders – in 2012, 2014 – and once with Rajasthan Royals in 2008. "I thank my family, friends, fans, teams, coaches and the whole country wholeheartedly for all the support and love," tweeted Yusuf along with a retirement statement.

#YusufPathan #TeamIndia #IrfanPathan
Recommended