Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा व्रत आज, इस विधि से मिलेगा सौभाग्य का वरदान | Boldsky

  • 3 years ago
Magh Purnima has special significance in Hinduism. The full moon date of Magh month has started at 05:00 am this morning. Due to falling in Udaya date, its fast is being kept today. People who observe a full moon fast worship Lord Satyanarayana with full law. The Maghi Purnima of bathing donation is on 27 February. Some people observe fast on the day of Maghi bath. Bathing, donating and chanting before sunrise on this day is considered very virtuous. Know Magh Purnima Vrat Aaj, Is Vidhi Se Milega Vardhan.

हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माघ मास की पूर्णिमा तिथि आज सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शुरू हो चुकी है. उदया तिथि में पड़ने की वजह से इसका व्रत आज ही रखा जा रहा है. पूर्णिमा का व्रत करने वाले लोग पूरे विधि विधान से भगवान सत्यनारायण की पूजा करते हैं. स्नान-दान की माघी पूर्णिमा 27 फरवरी को है. कुछ लोग माघी स्नान के दिन ही व्रत रखते हैं. इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान, दान और जप करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. जानें माघ पूर्णिमा व्रत आज, इस विधि से मिलेगा सौभाग्य का वरदान।

#MaghPurnima2021 #MaghPurnimaVrat

Recommended