युवक के घर छापा, 19 टंकिया जब्त

  • 3 years ago
शुजालपुर। घरेलू गैस सिलेंडर की गैस को व्यवसायिक गैस सिलेंडर में ट्रांसफर कर सरकारी रेट से कम दाम में नीला याने कामर्शियल सिलेंडर होटल संचालकों को बेचने वाले युवक की शिकायत मिलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने गुरुवार को भीलखेड़ी मार्ग स्थित एक मकान पर छापा मार 19 गैस सिलेंडर के साथ घरेलू से व्यावसायिक गैस सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करने वाले उपकरण जप्त किए हैं। खाद्य एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से 14 किलो के सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की गैस को खतरनाक तरीके से मोटर लगाकर व्यवसायिक नीले सिलेंडरों में स्थानांतरित कर बाजार में सरकारी से कम भाव में व्यवसायिक सिलेंडर बेचने वाले युवक की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के आधार पर ही भीलखेड़ी मार्ग स्थित मकान में रहने वाले राहुल मेवाड़ा के निवास पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दल ने पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। घर में बिना सक्षम दस्तावेजों के एक ही स्थल पर रखे गए 19 गैस सिलेंडर व एक से दूसरे सिलेंडर में गैस ट्रांसफर करने वाली जुगाड़ मोटर व अन्य उपकरण मिले हैं, जिन्हें जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।

Recommended