माघ स्नान (माघी पूर्णिमा) कब है ? जानें स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व
  • 3 years ago
माघ स्नान (माघी पूर्णिमा) कब है ? जानें स्नान का शुभ मुहूर्त और महत्व
#Magh purnima #Magh asnan#Muhurt
सुलतानपुर । आचार्य डॉ शिवबहादुर तिवारी ने माघी पूर्णिमा पर किये गए स्नान -ध्यान और दान की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि पौष शुक्ल पूर्णिमा माघ स्नान की आरंभिक तिथि है और माघी पूर्णिमा अंतिम स्नान पर्व है । पूरा माघ प्रयाग में कल्पवास करके त्रिवेश स्नान करने का अंतिम दिन 'माघ पूर्णिमा' ही है। आचार्य श्री ने कहा कि माघ पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। स्नान पर्वों का यह अंतिम प्रतीक है।
Recommended