चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव नसीरुद्दीन मौजी मैदान में आयोजित

  • 3 years ago
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव 2021 के तहत शहीद नसीरुद्दीन मौजी मैदान लखीमपुर खीरी में आयोजित कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नन्द कुमार मिश्रा ने मालार्पण व दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरआत की। कुछ इस तरह हुई थी चौरीचौरा की घटना। चार फरवरी 1922 को चौरीचौरा के भोपा बाजार में सत्याग्रही जुटे थे। उन्हीं में से एक की गांधी टोपी को एक सिपाही ने पांवों तले रौंद दिया था। इसी पर सत्याग्रही आक्रोशित हो उठे और उन्होंने पुलिसवालों को दौड़ा लिया। पुलिसवाले भागकर थाने में छिप गए। थाने को सत्याग्रहियों ने घेर लिया। पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें तीन सत्याग्रही मौके पर शहीद हो गए। घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। गुस्साए क्रांतिकारियों ने पुलिस चौकी को आग लगाकर दारोगा समेत 23 पुलिसकर्मियों को जला दिया था, जिसमें 19 लोगों को फांसी की सजा हुई थी।

Recommended