हथियारबंद लुटेरों के पेट्रोल पंप पर लाखों की लूट की वारदात को दिया अंजाम
  • 3 years ago
जहां एक ओर शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों को चेकिंग और गस्त अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है ताकि लोगों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम रहा सके । तो वहीं दूसरी ओर जनपद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह किसी भी घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते बल्कि घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला थाना जाखलौन के स्थानीय कस्बा अंतर्गत पाली रोड़ पर स्थित
बिहारी लाल साहू के मेहर वावा फिलिंग स्टेशन पर सामने आया है । जहां अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की दम पर लाखों की लूट को अंजाम दिया और विरोध करने पर दो सेल्समेनों को मारपीट कर अधमरा कर दिया और रफूचक्कर हो गए। हालांकि सूचना पर पहुंची थाना जाखलौन पुलिस ने दोनों ही कर्मचारियों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि जाखलौन के स्थानीय कस्बा निवासी बिहारी लाल साहू का पाली रोड़ पर स्थित मेहर वावा फिलिंग स्टेशन नामक पेट्रोल पंप है। जो करीब तीन माह पूर्व की खुला है। जब वहां पर सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे निहाल पुत्र पन्नालाल निवासी जाखलौन और सुनील कुशवाहा पुत्र लल्लू निवासी ग्राम जामुंनधान काम कर रहे थे । तभी एक बाइक पर सवार होकर हाथ में एक बंदूक व लोहे की रॉड लेकर दो अज्ञात व्यक्ति आए और केबिन में घुस गए। जहां उन्होंने बंदूक के बल पर रखे करीब दो लाख रुपये लूट लिए और जब कर्मचारियों ने उनकी इस हरकत का विरोध किया तब उन्होंने दोनों ही कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस घटना की सूचना तत्काल थाना जाखलौन पुलिस को दी गई । सूचना पर थाना जाखलौन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों ही घायल पेट्रोल पंप कर्मियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है । घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली एवं लूट की घटना के बारे में भी जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने उसी इलाके के सभी पुलिस थानों और चौकियों को अलर्ट किया एवं जल्द ही लुटेरों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए।
इस मामले में पेट्रोल पंप के मालिक विहारी लाल साहू ने बताया कि वह जिला मुख्यालय पर किसी काम से आया था । इसलिए उसे पूरी घटना के बारे में जानकारी तो नहीं है लेकिन जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार लूट की घटना करीब 2 लाख रुपए की है जो दिन भर की बिक्री का पैसा है।
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि लूट की घटना की सूचना मिलते ही वह सीधा जिला चिकित्सालय आ गए । जिसके बाद उन्होंने हालातों का जायजा लिया एवं सभी पुलिस थानों और चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Recommended