MP Assembly Budget Session: Kamal Nath ने कहा राज्यपाल पर दया आती है, BJP ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The assembly session began in Madhya Pradesh. During this time, the opposition and the opposition remained face to face. Former Chief Minister and Congress leader Kamal Nath fiercely attacked the ruling BJP. According to news agency ANI, Kamal Nath said that we respect the traditions, do not want to imitate BJP who do not follow any tradition and principle, so we had decided that we will elect the president by consensus. Today I feel pity on the Governor that he had to read a speech which is for the media and not for the state.

मध्य प्रदेश में विधानसभा का सत्र शुरू हुआ। इस दौरान पक्ष और विपक्ष आमने सामने रहे। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला किया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कमलनाथ ने कहा कि हम परंपराओं का आदर करते हैं, बीजेपी की नकल नहीं करना चाहते जो कोई परंपरा और सिद्धांत का पालन नहीं करते इसलिए हमने तय किया था कि हम अध्यक्ष का चुनाव सर्वसहमति से करवाएंगे। आज मुझे राज्यपाल पर दया आती है कि उनको ऐसा भाषण पढ़ना पड़ा जो मीडिया के लिए है प्रदेश के लिए नहीं है।

#MP #KamalNath #VishwasSarang
Recommended