Deepika Padukone ने ट्रेडिशनल अवतार में किया लालबागचा राजा के दर्शन

  • 3 years ago
बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबागचा राजा पहुंचीं. भारी सुरक्षा इंतज़ामों के बीच उन्होंने गणपति का दर्शन किया. पिछले साल नवंबर में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी के बाद ये दीपिका का पहला गणपति सेलिब्रेशन है. दीपिका ने लाइट ब्राउन साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहने थे. दीपिका के बारे में पता चलने पर लोगों की भीड़ वहां बढ़ गई.

Recommended