Jivitputrika Vrat 2019: जानें व्रत की तारीख, महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • 3 years ago
Jivitputrika Vrat 2019: सनातन धर्म में संतान, पति, पत्नी, समृद्धि एवं सुखमय जीवन की कामनाओं को लेकर तमाम व्रत एवं उपासनाएं हैं. इसमें कुछ धर्म से जुड़े हैं तो कछ क्षेत्रीय़ रीति रिवाजों से. इन्हीं में एक है जिवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat), जिसे जिउतिया व्रत (Jjiutiya Vrat) भी कहते हैं. यह व्रत अधिकांशतया पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) एवं बिहार (Bihar) में रखा जाता है. जिवित्पुत्रिका व्रत वस्तुतः पुत्र के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास एवं भगवान शिव (Lord Shiva) एवं पार्वती (Mata Parvati) जी की पूजा के साथ सम्पन्न होता है.

Recommended