15 सदस्यों के विदेशी Diplomats की टीम पहुंची Srinagar, दो दिन का दौरा

  • 3 years ago
Delegation of Foreign Envoys Arrive In Srinagar: अलग-अलग देशों के 15 राजनयिकों का दल 9 जनवरी को दो दिन की यात्रा पर श्रीनगर पहुंचा. वो इस क्षेत्र के मौजूदा हालात का जायज़ा लेंगे. भारतीय आर्मी ने वहां के सुरक्षा हालातों की जानकारी दे दी है. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद ये राजनयिकों की वहां की पहली यात्रा है. इस प्रतिनिधि मंडल में यूनाइटेड नेशन्स, मालदीव, नॉर्वे, अर्जेंटीना, टोगो, वियतनाम, बांग्लादेश, साउथ कोरिया, पेरू, मोरक्को के राजनयिक शामिल हैं. हालांकि यूरोपियन यूनियन के राजनयिक इस बार श्रीनगर नहीं जा रहे.